Motihari: पशुपतिनाथ मंदिर की तरह दिखेगा रक्सौल रेलवे स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल जंक्शन के भवन का नया निर्माण किया जाएगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 1, 2025 10:31 PM
an image

Motihari: रक्सौल .अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल जंक्शन के भवन का नया निर्माण किया जाएगा. नए भवन निर्माण होने के साथ ही यहां यात्री सुविधा पहले की तुलना में काफी अधिक हो जायेगी. उक्त बातें पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने शुक्रवार को रक्सौल स्टेशन पर आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. रक्सौल स्टेशन पर नये टर्मिनल भवन का निर्माण कराया जा रहा है, इसपर अलग-अलग मद में लगभग 54 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी है. सांसद डॉ जायसवाल ने कहा कि रक्सौल स्टेशन का नया लुक पशुपतिनाथ मंदिर की तरह होगा. उन्होंने बताया कि रक्सौल एयरपोर्ट को लेकर भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है, किसी भी काम को होने में समय लगता है. रक्सौल के ओवरब्रिज का भी मामला कई दिनों से अलग-अलग विभाग में फंसा हुआ था, जिसकी सारी समस्या समाप्त हो गयी है. अब रेलवे के द्वारा रक्सौल में ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि रक्सौल में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास तेजी से हो रहा है. इसके अलावा, उन्होंने रक्सौल-काठमांडू रेल लाइन के संबंध में कहा कि हमारे तरफ से सारी तैयारी पूरी है, नेपाल के तरफ से पहल होने के साथ ही रक्सौल से काठमांडू के बीच रेललाइन के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि एएनएम स्कूल, आइटीआइ कॉलेज के साथ-साथ रक्सौल में अनुमंडल अस्पताल का निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण काम हुए है. वर्षो से लंबित गम्हरीया रक्सौल से गम्हरीया आदापुर के बीच की सड़क का भी टेंडर हो गया है. एनडीए की सरकार विकास को लेकर काफी सजग है. भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्सौल पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने सांसद और विधायक को दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं अपने संबोधन में उन्होने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रक्सौल में स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ओवरब्रिज निर्माण की भी प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. मंच का संचालन भाजपा नेता मनीष दूबे कर रहे थे. जबकि कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने भी संबोधित किया. रक्सौल स्टेशन के मुख्य भवन के निर्माण का ठेका ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. कार्यक्रम के बाद वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजा अर्चना की गयी और सांसद ने नारियल फोड़ कर शुभ कार्य की शुरूआत की, इसके बाद नयी ईट रखकर भूमि पूजन किया गया. मौके पर उपसभापति पुष्पा देवी, पार्षद अनुरागिनी देवी, भाजपा नेता ई. जितेन्द्र कुमार, राकेश कुशवाहा, गूड्डू सिंह, रवि गुप्ता, कन्हैया सर्राफ सहित स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर ए के चौधरी, मुख्य चल टिकट निरीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय अधिकारी मनोज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version