Motihari : मोतिहारी.सरकारी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पुनरावृत्ति परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक दो पालियो में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह सात से नौ बजे तक व दूसरी पाली 10 से 12 बजे तक संचालित होगी. सुबह नौ से 9.40 बजे तक बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. पहले दिन 28 अप्रैल को पहली पाली में गणित एवं दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन अथवा विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. दूसरे दिन 29 अप्रैल को पहली पाली में हिंदी एवं उर्दू विषय में श्रुति लेखन तथा दूसरी पाली में संस्कृत एवं हिंदी भाषा के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी में श्रुति लेखन का आयोजन किया जाएगा. वहीं अंतिम दिन 30 अप्रैल को मात्र पहली पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अंग्रेजी श्रुति लेखन की परीक्षा होगी. इस आशय का पत्र एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने जारी किया है. उन्होंने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें