Motihari : 21 से 26 तक भाषा विषय के रीडिंग स्किल की होगी जांच

सरकारी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पुनरावृत्ति परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक दो पालियो में आयोजित की जायेगी.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 14, 2025 10:25 PM
feature

Motihari : मोतिहारी.सरकारी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पुनरावृत्ति परीक्षा 28 से 30 अप्रैल तक दो पालियो में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह सात से नौ बजे तक व दूसरी पाली 10 से 12 बजे तक संचालित होगी. सुबह नौ से 9.40 बजे तक बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. पहले दिन 28 अप्रैल को पहली पाली में गणित एवं दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन अथवा विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. दूसरे दिन 29 अप्रैल को पहली पाली में हिंदी एवं उर्दू विषय में श्रुति लेखन तथा दूसरी पाली में संस्कृत एवं हिंदी भाषा के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी में श्रुति लेखन का आयोजन किया जाएगा. वहीं अंतिम दिन 30 अप्रैल को मात्र पहली पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अंग्रेजी श्रुति लेखन की परीक्षा होगी. इस आशय का पत्र एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने जारी किया है. उन्होंने परीक्षा के संबंध में गाइडलाइन जारी किया गया है.

रिवीजन परीक्षा के लिए एक घंटा पहले मिलेगा प्रश्न पत्र

रिवीजन परीक्षा दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अपने वर्ग कक्ष में ही संचालित की जाएगी. सभी छात्र-छात्राएं अपने कॉपी, पेंसिल, पेन इत्यादि लेकर विद्यालय आएंगे. पुनरावृति परीक्षा में पिछली कक्षा के सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जाएंगे. संबंधित भाषा विषयों के पाठ पुस्तकों में अंकित गुढ़ एवं कठिन शब्दों को श्रुति लेखन के लिए प्रयोग में लाया जाएगा, रिवीजन परीक्षा का मूल्यांकन विद्यालय अपने स्तर से सुनिश्चित कराएंगे. शिक्षकों को परीक्षा के पवित्रता बनाए रखना एवं किसी तरह के अनियमितता नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

पहली बार होगी इस तरह की परीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version