Motihari: सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर लेकर 17 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित

सिपाही पद पर चयन को लेकर रविवार को 17 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई . 12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 10464 में 8549 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1915 अनुपस्थित रहे.

By RANJEET THAKUR | July 27, 2025 5:38 PM
an image

मोतिहारी. सिपाही पद पर चयन को लेकर रविवार को 17 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई . 12 से दो बजे तक आयोजित इस परीक्षा में 10464 में 8549 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1915 अनुपस्थित रहे. पदाधिकारियों के निरीक्षण के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी प्रश्न पत्र को लेकर आपस में बात कर रहे थे.परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा अच्छी गई है अब रिजल्ट का इंतजार है.इधर पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.सभी केंद्रों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात थे. जांच के बाद हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला.डीइओ राजन कुमार गिरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र बीडी वर्ल्ड स्कूल में 383 में 313,एएन कॉलेज में 492 में 395 ,डीपीएस जुबली में 492 में 398 ,सीएमजे इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में 394 में 321,डा.एसकेएस महिला कॉलेज में 590 में 469,एलएनडी कॉलेज में 787 में 650,पोलटेक्निक कॉलेज में 590 में 492, एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में 983 में 827, मंगल सेमिनरी में 492 में 405 ,एमएस कॉलेज में 688 में 573, मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में 590 में 482,गोपाल साह विद्यालय में 757 में 599,प्रभावती गुप्ता कन्या उवि में 394 में 310,पीयूपी कॉलेज में 590 में 470,एसएनएस कॉलेज में 787 में 646,जिला स्कूल में 767 में 635 तथा एसपीजी हाई स्कूल जीवधारा में 688में 564 परीक्षार्थी शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version