Motihari: मोतिहारी. हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर”भारत: साहित्य एवं मीडिया महोत्सव” कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र द्वारा लिखित पुस्तक ”स्वतंत्रता संघर्ष और पूर्वांचल की मिशनरी पत्रकारिता” का विमोचन राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य, असम राज्य और दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के पूर्व कुलपति प्रो. राम मोहन पाठक और मंचासीन पत्रकारिता और साहित्य के विद्वतजन द्वारा किया गया. कार्यक्रम काशी-वाराणसी विरासत फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ, केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा और भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता द्वारा आयोजित किया गया था.महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र को उनकी पुस्तक ”स्वतंत्रता संघर्ष और पूर्वांचल की मिशनरी पत्रकारिता” के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने बताया कि पुस्तक में गोरखपुर के स्वाधीनता संघर्ष की पत्रकारिता की लगभग 90 वर्षों का अध्ययन है जो कल्पना प्रकाशन, दिल्ली द्वारा मुद्रित है. सन 1919 में गोरखपुर से पंडित दशरथ प्रसाद द्विवेदी के संपादकत्व में प्रकाशित ”स्वदेश” ने स्वतंत्रता संघर्ष काल में साहित्य और पत्रकारिता की जिस तरह से सेवा की वह अद्वितीय थी. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ से डॉ. अमिता दुबे, समाजसेवी डॉ. हरि प्रसाद कानोडिया, डॉ. नीलम शर्मा, आर. के. चौधरी, डॉ. अंजनी कुमार झा, विभागाध्यक्ष, मीडिया अध्ययन विभाग, एमजीसीयू, ओम प्रकाश त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार विशम्भर नेवर, सुषमा अग्रवाल, डॉ. कमलेश भट्ट , शरद त्रिपाठी एडवोकेट, डॉ. किंशुक पाठक, एसोसिएट प्रोफेसर, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, स्नेहाशीष सुर, डॉ. अम्बरीष सक्सेना, डॉ. प्रेम शंकर त्रिपाठी, डॉ. रंजन सिंह सहित विभिन्न राज्यों से सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें