Bihar News: मोतिहारी में देह व्यापार का धंधा चला रहा था रिटायर्ड दारोगा, दो महिलाओं के साथ हुए गिरफ्तार
Bihar News: मोतिहारी में पुलिस ने एक रिटायर्ड दारोगा और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये सभी देह व्यापार के धंधे में संलिप्त थे.
By Anand Shekhar | October 29, 2024 4:45 PM
Bihar News: बिहार के मोतिहारी शहर के बलुआ गोपालपुर में देह व्यापार का धंधा चलाने वाले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एसएन शर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया है. गोपालपुर स्थित उनके आवास पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां दो महिलाएं संदिग्ध हालत में पकड़ी गईं. उनके पास से कुछ सामान भी बरामद किया गया. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि देह व्यापार रैकेट का संचालक एसएन शर्मा है, जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया. वह जहानाबाद जिले के मकदुपुर थाने के आमोपुर गांव का रहने वाला है.
दारोगा रहते भी जेल गए थे सत्येन्द्र शर्मा
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार रिटायर्ड दारोगा सत्येंद्र नारायण शर्मा और दोनों महिला धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सत्येंद्र सिंह पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित रह चुके हैं. नगर थाने में भी वे दारोगा के पद पर पदस्थापित रहे हैं. डुमरियाघाट और हरसिद्धि थाने में भी उनकी पदस्थापना हुई थी. जिस नगर थाने में वे दारोगा के पद पर पदस्थापित थे, वहां के लॉकअप में भी उन्हें बंद होना पड़ा था. इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
बताया जाता है कि रिटायरमेंट के बाद सत्येंद्र नारायण शर्मा पैसे कमाने के लिए देह व्यापार का धंधा चलाने लगा था. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस उसके मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल खंगाल रही है. छापेमारी में सदर डीएसपी 2 जीतेश कुमार पांडेय, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, केसरिया शक्ति बल टीम के साथ अन्य पुरुष व महिला पुलिस के जवान शामिल थे.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .