Motihari: केसरिया. बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण केसरिया अंचल का राजस्व संबंधित कार्य प्रभावित है,जिसके कारण राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के लिए अंचल कार्यालय आने वाले लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा रहा है. खासकर दाखिल-खारिज, परिमार्जन, जाति/आवासीय प्रमाणपत्र आदि का कार्य पूर्णतः बाधित है. अंचल में तैनात राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार, तौकीर आलम, प्रिंस कुमार, रमण कुमार, नीतीश कुमार, धीरज कुमार व संजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि गृह जिला में पोस्टिंग करने, समय-समय पर पद्दोन्नति करने, ग्रेड पे 19 सौ की जगह 28 सौ करने सहित 17 सूत्री मांग को लेकर सात मई से संघ का राज्यव्यापी हड़ताल जारी है, जिसके समर्थन में केसरिया अंचल में तैनात राजस्व कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं. अंचलाधिकारी पूनम मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों के हड़ताल के कारण डोंगल सिस्टम से होने वाला कार्य प्रभावित है. अंचल में तैनात तीन पुराने राजस्व कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ताकि आपदा का कार्य किया जा सकें.
संबंधित खबर
और खबरें