Motihari :मोतिहारी/कोटवा.आंख बंद डिब्बा गायब की तर्ज पर कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा पैक्स हुई भीषण चोरी हुई है. पंचायत के वार्ड नव में स्थित पैक्स गोदाम में रखी गयी करीब 1300 क्विंंटल धान की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. चोरी गयी धान की कीमत करीब 30 लाख रुपए की बात बताई जा रही है. किसानों से खरीद कर पैक्स अध्यक्ष सुशील सिंह द्वारा गोदाम में रखा गया था धान. जे के हाइटेक मिलर रक्सौल राइस मिल से टैग किया गया था.जिसे धान उठाव करने के लिए मिलर की गाड़ी मंगलवार को लेबर लेकर गोदाम पर पहुंची थी. जब गोदाम का ताला खोला गया तो शटर बंद था, उसमें दूसरा ताला लगा हुआ था.जब ताला तोड़कर देखा गया तो उसमें कुछ धान का बोरा बिखरा हुआ था. उसमें रखे 1300 क्विंटल धान गायब मिला . इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष सुशील सिंह ने थाने में आवेदन देकर जानकारी दी है.उन्होंने बताया कि धान की खरीददारी 15 फरवरी तक किया गया है वही मिलर को देने के लिए 30 जून तक का समय निर्धारित है.इस बीच भी कुछ धान मिलर को दी गई है.लास्ट उठाव अभी होना था. बताया कि लास्ट फरवरी में ही बी सीओ ओर अन्य पदाधिकारियों द्वारा गोदाम का निरीक्षण किया गया था.उसके बाद से गोदाम बंद था. सिर्फ शटर बंद देख लेता था उसकी तहकीकात नहीं की गई थी.थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि करीब 13 सौ क्वींटल धान मजदूर नहीं ले गये होंगे. ट्रैक्टर,ट्रक से गया होगा तो किसी ने कैसे नहीं देखा. सोना तो था नहीं की कोई उसे चाेरी कर गठरी में ले जाये. जानकार सूत्राें के अनुसार बिंदूबार जांच हो तो कई लोग बेनकाब हो सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें