Motihari : मोतिहारी .इंडिया गठबंधन के सर्वसम्मति से जिला संयोजक बने जिला राजद अध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव. इंडिया गठबंधन समन्वय समिति मोतिहारी पूर्वी चंपारण की एक दिवसीय बैठक राजद कार्यालय में राजद के जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए.राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के नव नियुक्त संयोजक विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि आप सभी ने मुझपर भरोसा कर इस दायित्व का निर्वहन करने का मौका दिया था.उन्होंने यह भी दावा किया कि चंपारण में विधानसभा में एनडीए को जबरदस्त शिकस्त दी जायेगी. तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की शुरुआत चंपारण से करेंगे. सत्येंद्र कुमार मिश्रा जिला सचिव सीपीआई ने कहा कि इंडिया गठबंधन सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के विचार पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष शशि भूषण राय ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है.
संबंधित खबर
और खबरें