Motihari : राजद ने पंचायत अध्यक्षों की जारी की सूची, 15 निर्वाचित

प्रखंड राजद निर्वाचन पदाधिकारी रामशकल प्रसाद यादव ने पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 15 पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

By HIMANSHU KUMAR | June 1, 2025 4:33 PM
feature

Motihari : केसरिया. प्रखंड राजद निर्वाचन पदाधिकारी रामशकल प्रसाद यादव ने पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 15 पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. पूर्वी सरोतर से बीरेन्द्र बैठा, पश्चिमी सरोतर से तबरेज अंसारी, सेम्भुआपुर से विकास राम, उत्तरी हुसेनी से मुस्लिम अंसारी, दक्षिण हुसेनी से लव कुश कुमार, कढ़ान से किशोर राय, बैरिया से सुनील कुमार, ढेकहां से रामएकबाल राम, पूर्वी सुन्दरापुर से मुसाफिर राय, पश्चिम सुन्दरापुर से ललन सहनी, बथना से छोटे लाल सहनी, मठिया से चन्द्रदेश्वर राय, खिजिरपुरा बेनीपुर से बिनोद कुमार, गोंछी कुशहर से राशीद हुसैन और पश्चिमी केसरिया लोहरगवां से दीपक कुमार राम निर्वाचित हुए हैं. इनके निर्वाचन पर पूर्व विधायक डॉ. राजेश कुमार, राजद राज्य परिषद सदस्य अवधेश यादव,अभय कुमार सिंह, पुनम देवी, अनिल कुमार यादव, तौकीर अहमद खान, असफाक खान आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version