Motihari: माई बहिन योजना के लिए राजद ने चलाया जनसंपर्क अभियान

बीजधरी, दिलावरपुर और राजपुर समेत आधा दर्जन पंचायतों में मंगलवार को राजद ने संवाद कार्यक्रम किया.

By AMRITESH KUMAR | July 8, 2025 4:50 PM
an image

Motihari: केसरिया. बीजधरी, दिलावरपुर और राजपुर समेत आधा दर्जन पंचायतों में मंगलवार को राजद ने संवाद कार्यक्रम किया. इसमें माई बहिन मान सम्मान योजना की जानकारी दी गई. राजद राज्य परिषद सदस्य अवधेश यादव ने कहा कि अपराधियों के सामने सरकार झुक चुकी है. उन्होंने तेजस्वी यादव के 17 माह के उपमुख्यमंत्री कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. कहा कि इतने कम समय में उन्होंने जो काम किए, उसकी चर्चा देश-विदेश में हुई.श्री यादव ने कहा कि राजद की सरकार बनी तो बिहार की हर बहन को माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने ढाई हजार रुपये मिलेंगे. कार्यक्रम में खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तौकीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष मो. नन्हे, प्रखंड महासचिव असफाक खान, प्रखंड अध्यक्ष बदरूल हक, युवा अध्यक्ष प्रमोद यादव और सुमन यादव ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version