Road Accident: हाई स्पीड ट्रक ने ले ली मासूम की जान, ग्रामीणों ने चालक को किया पुलिस के हवाले   

Road Accident: बड़ी खबर मोतिहारी से है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम की जान ले ली. घटना के बाद मासूम के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इसके साथ ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ट्रक और चालक को पकड़कर थाने ले आई.

By Preeti Dayal | May 11, 2025 1:26 PM
an image

Road Accident: बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर सरैया गांव में रविवार को हादसा हुआ, जिसमें 6 वर्षीय मासूम रौशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गांव निवासी प्रदीप शर्मा के पुत्र के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रौशन सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. 

ट्रक चालक को पुलिस ले गई थाने

हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और ट्रक के शीशे तोड़ डाले. बाद में चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर, सूचना मिलने पर तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक व चालक को थाने ले जाया गया. 

परिजनों के बीच मचा कोहराम

थानाध्यक्ष ने बताया कि, परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर, मासूम की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. मां का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं. गांव में मातम का माहौल है और हर आंख नम है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि, तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगे और इस हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए.

(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

Also Read: Indo-Nepal Border: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात ‘बॉर्डर इंट्रक्शन टीम’ क्या है ? बन चुकी है सुरक्षा की नई दीवार

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version