Road Accident: भतीजे ने चाचा को मारी चाकू, घायल हालत में गाड़ी चलाते वक्त हो गया हादसा

Road Accident: पूछताछ के दौरान पता चला कि चालक रुपेश कुमार को हादसे से पहले ही उसके भतीजे आलोक ने चाकू मार दिया था. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद रुपेश इलाज के लिए खुद कार चला रहा था. इसी दौरान कार की रफ्तार काफी तेज़ थी और शरीर में पहले से चोट होने के कारण वह कार पर नियंत्रण नहीं रख सका.

By Ashish Jha | June 20, 2025 10:48 AM
an image

Road Accident: सुजीत पाठक, मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में एक सड़क हादसा हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार स्थित प्रेक्षागृह के पास शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहीं तीन महिलाओं को कुचल दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. कार चालक की हालत भी नाज़ुक बनी हुई है. सभी घायलों को तुरंत रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इलाज के दौरान डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गये जब कार चालक के शरीर में चाकू गोदा मिला. पूछताछ के दौरान पता चला कि चालक रुपेश कुमार को हादसे से पहले ही उसके भतीजे आलोक ने चाकू मार दिया था. गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद रुपेश इलाज के लिए खुद कार चला रहा था. इसी दौरान कार की रफ्तार काफी तेज़ थी और शरीर में पहले से चोट होने के कारण वह कार पर नियंत्रण नहीं रख सका.

महिलाओं को रौंद कर पलट गयी कार

हादसे के संबंध में प्रेक्षागृह के गार्ड सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह गेट पर बैठे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पहले एक पेड़ से टकराई, फिर बिजली के खंभे से भिड़ी और इसके बाद सड़क किनारे चल रही महिलाओं को रौंद कर पलट गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया. घायलों की पहचान प्रियंका सिंह (34 वर्ष), उनकी बेटी श्रेया कुमारी (14 वर्ष) और उनकी भाभी रेनू देवी के रूप में हुई है, जो सभी नगर थाना क्षेत्र के शशि रंजन सिंह के परिवार की सदस्य हैं. कार चालक की पहचान चांदमारी निवासी ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र रुपेश कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है.

आरोपित भतीजे आलोक गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भतीजे आलोक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आलोक ने चाकूबाजी की बात स्वीकार करते हुए कहा, “मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई. चाचा ने जब मेरा फोन उठाना बंद कर दिया, तब मैंने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद हमें पता चला कि उनका एक्सीडेंट हो गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चालक को चाकू मारे जाने के बाद ही यह दुर्घटना हुई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है.

Also Read: Bihar Cabinet Meeting: बिहार के 6 शहरों में खुलेंगे एयरपोर्ट, केंद्र सरकार से समझौते पर कैबिनेट की मुहर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version