Motihari : आंधी से बदरंग हुई सड़कें,दिन में हीं अंधेरा

शहर व आस पास के इलाकों में शुक्रवार करीब पांंच बजे शाम अचानक आये तेज आंधी से जिले में खासा नुकसान हुआ.

By INTEJARUL HAQ | May 16, 2025 7:01 PM
an image

Motihari : मोतिहारी. शहर व आस पास के इलाकों में शुक्रवार करीब पांंच बजे शाम अचानक आये तेज आंधी से जिले में खासा नुकसान हुआ आंधी की वजह से यहां कई घरों के छप्पर उड़ गये, जबकि कई जगहों पर पेड़ टूटकर सड़क पर बिखर गए.तेज हवा के कारण सड़कें बदरंग दिखी और अधिक धूल उड़ने के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. जो यात्री जहां थे वहीं बचने के लिए सुरक्षित ठिकाना तलाशने लगे. हालांकि आयी अचानक आंधी से गर्मी से हल्की राहत जरूर मिली. गांवों व खेतों में आंधी का असर दिखा. मकई की कटनी कर रहे किसान इधर-उधर भागते व सुरक्षित जगह की तलाश करते रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version