Motihari: सुगौली .स्थानीय थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक लूट की साजिश को नाकाम करने में सफलता पाई है. मामले में तीन अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सुगौली-छपरा बहास रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के समीप से पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को धर दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के नयाटोला हरपुर निवासी मनोज कुमार यादव के पुत्र पंकज कुमार, कृपाशंकर प्रसाद के पुत्र अभय कुमार उर्फ बिट्टू व कोटवा थाना क्षेत्र के कझिया गांव निवासी सर्वजीत राय के पुत्र प्रकाश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, पंकज कुमार के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा और पॉकेट से एक जिन्दा कारतूस, प्रकाश कुमार के पास से भी एक कट्टा और कारतूस तथा अभय कुमार के पैंट की जेबों से दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इनके पास से मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. इस अभियान में सदर पुलिस उपाधीक्षक शिवम धाकड़, अंचल पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, डीआईयू टीम और सशस्त्र बल के जवान सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य फरार साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है. आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें