Motihari: आरएसएस ने मनाया गुरु दक्षिणा उत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड घोड़ासहन के तत्वावधान में गुरु दक्षिणा उत्सव का आयोजन रविवार को शहर के दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया.

By AMRITESH KUMAR | July 21, 2025 4:19 PM
an image

Motihari: घोड़ासहन. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड घोड़ासहन के तत्वावधान में गुरु दक्षिणा उत्सव का आयोजन रविवार को शहर के दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया. मौके पर संघ के खण्ड कार्यवाह सुभाष प्रसाद ने स्वयंसेवकों को गुरु दक्षिणा के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़ा संगठन आरएसएस परम पूज्य भगवा ध्वज को अपना गुरु मानता है. संघ जिला सह कार्यवाह विजय कुमार ने कहा कि संघ में किसी व्यक्ति विशेष को गुरु न मानकर सिर्फ भगवा ध्वज को ही गुरु मानने की परंपरा है. उन्होंने कहा कि संघ द्वारा अपने कार्यक्रमों के लिए चंदा एकत्रित करने की परंपरा नहीं है वरन गुरु दक्षिण के अवसर पर स्वेच्छा से प्रदत्त धनराशि से ही संघ के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं. मौके पर मुख्य शिक्षक विजय प्रसाद, भैरव प्रसाद नमस्ते, रामदयाल प्रसाद, बैधनाथ प्रसाद, रामा प्रसाद गुप्ता, गिरधारी लाल प्रसाद, विहिप जिला सह मंत्री सूरज कुमार, अशोक महतो, शीतल कुमार, अयांश कुमार, डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सहित संघ से जुड़े कई स्वयंसेवकों के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version