Motihari:विभिन्न मांगों को ले ग्रामीण आवास कर्मियों का हड़ताल शुरू

ड़ताल में सोमवार से पूर्वी चम्पारण के विभिन्न प्रखण्डों में कार्यरत आवास कर्मी भी शामिल हो गये.

By RANJEET THAKUR | June 23, 2025 10:07 PM
an image

रामगढ़वा . समान काम समान वेतन, सेवाकाल में मृत्यु के उपरान्त अनुकम्पा पर नौकरी, पेंशन आदि मांगों को लेकर ग्रामीण आवास कर्मियों की राज्यव्यापी हड़ताल में सोमवार से पूर्वी चम्पारण के विभिन्न प्रखण्डों में कार्यरत आवास कर्मी भी शामिल हो गये. प्रखण्ड के आवास पर्यवेक्षक, लेखापाल व आवास सहायकों ने प्रदेश संघ के आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए विधिवत रुप से हड़ताल में शामिल हो गये. प्रखण्ड आवास कर्मी संघ के अध्यक्ष आदित्य राज ने बताया कि समान काम समान वेतन, अनुकम्पा व पेंशन सहित अन्य सुविधाओं को लागू करने की मांग को लेकर सोमवार से सभी कर्मी हड़ताल पर चले गये है. जिला मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि 25 जून तक अगर सरकार हमलोगों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो 27 जून पटना में प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर आवास पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार वत्स, लेखापाल तनवीर अहमद, चन्द्रभूषण कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version