Motihari : मोतिहारी. सदर अंचल में कार्यरत क्लर्क का आरटीपीएस प्रागंण से होंडा साइन बाइक की चोरी हो गयी है. लिपिक सैयद मो. शाकिर हुसैन ने बताया कि प्रतिदिन की भांति कार्यालय आए है बाइक खड़ी कर कार्यालय कार्य में जुट गये. कार्यालय से निकलने के उपरांत घर जाने के लिए बाइक के पास गया तो बाइक गायब थी. बाइक मेरे बेटे फैज शाकिर के नाम पर है. उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय से महज थोड़ी ही दूरी पर छतौनी थाना है. ब्लॉक व अंचल के आस पास के क्षेत्रों में बाइक चोरी काफी बढ़ गयी है, पुलिस के पकड़ में चोर नहीं आ रहे है. उन्होने कहा कि छतौनी थाने में अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है बाइक का अभी पता नहीं चल पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें