Motihari: थाली खरीद का उपयोगिता प्रमाण पत्र न देने को ले 12 प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित

स्टील प्लेट का अथवा थाली क्रय राशि की उपयोगिता नहीं देना आठ प्रखंडों के एक दर्जन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को महंगा पड़ा है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 24, 2025 10:38 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. स्टील प्लेट का अथवा थाली क्रय राशि की उपयोगिता नहीं देना आठ प्रखंडों के एक दर्जन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को महंगा पड़ा है. डीपीओ एमडीएम प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने 12 प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित करते हुए जवाब -तलब किया है. डीपीओ ने दो दिनों के अंदर आपूर्तिकर्ता को भुगतान करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र को उपलब्ध कराते हुए साक्ष्य सहित जवाब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अन्यथा कि स्थिति में अगले आदेश तक अथवा उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध होने तक डीपीओ ने चिन्हित प्रधानाध्यापकों का वेतन स्थगित कर दिया है. डीपीओ ने जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध यह कार्रवाई की है उनमें अरेराज प्रखंड के एनपीएस हरिजन टोली सरेया,एनपीएस सरेया नुनिया टोली,बंजरिया के एनपीएस भारवा टोला,प्राथमिक विद्यालय वृतिया, छौडादानो का उमवि लक्ष्मण नगर,एनीपएस लौकाहां नरकटिया वार्ड आठ,ढाका प्रखंड का एनपीएस चैनपुर ढाका सिचाई कोलनी,उमवि पंडरी उर्दू बालक,कल्याणपुर प्रखंड का प्राथमिक विद्यालय सिसवा कन्या,मोतिहारी का मदरसा अंजुमन इस्लामिया,पहाडपुर का एनपीएस तिलंगा टोला व तुरकौलिया प्रखंड का मदरसा इस्लामिया अबूल कलाम आजाद जयसिंह पुर शामिल है.डीपीओ ने बतायाा कि इन विद्यालयों के द्वारा स्टील प्लेट अथवा थाली क्रय की राशि आपूतिकर्ता को भुगतान करते हुए यूटीआर नंबर सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है.जबकि दो वर्ष पूर्व आपूतिकर्ता द्वारा थाली की आपूर्ति कर दी गई है.बावजूद इसके अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराना खेद का विषय है.बार-बार निर्देश देने के बाद भी उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देना विभागीय कार्यों के प्रति लापरवारही ,उदासिनता ,वरिय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं सरकारी राशि गबन करने की मंशा को दर्शाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version