Motihari:17 थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक, पूछा स्पष्टीकरण

थाने आचरण प्रमाण पत्र के सत्यापन में अनावश्यक विलंब करने को लेकर 17 थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 27, 2025 10:23 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . थाने आचरण प्रमाण पत्र के सत्यापन में अनावश्यक विलंब करने को लेकर 17 थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने वेतन स्थगित करते हुए उक्त सभी थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण भी पूछा है. जिन थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगायी गयी है, उसमे कोटवा, आदापुर, भेलाही, छौड़ादानो, झरोखर, भोपतपुर, सुगौली, पलनवा, घोड़ासहन, बंजरिया, मेहसी, मधुबन, हरसिद्धिख्, दरपा, केसरिया, कुंडवाचैनपुर व नगर शामिल है. उन्होंने बताया कि उक्त सभी थानाध्यक्षों को 24 घंटे के अंदर लंबित सभी आचरण प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. बताया कि आदापुर थाने के एक चौकीदार का आचरण प्रमाण पत्र सत्यापन में रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसकी जांच छौड़ादानो सर्किल इंस्पेक्टर से करायी गयी, जांच में आरोप सत्य पाया गया, जिसके बाद चौकीदार ललन पटेल उर्फ हरिशंकर कुमार को निलम्बित करते कर दिया गया. वहीं चौकीदार पर नियंत्रण नहीं रखने के कारण थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है. एसपी ने कहा कि पुलिस की सारी सुविधा नि:शुक्ल है. आचरण या पासपोर्ट सत्यापन में अगर पुलिस द्वारा पैसे की जाती है तो इसकी शिकायत सीधे 9431822988 पर करें. उक्त नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप पर साक्ष्य मुहैया कराये. रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version