Motihari: संतोष जायसवाल बने राजद के राष्ट्रीय सचिव

राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी के द्वारा राजद के राष्ट्रीय कार्य समिति का मनोनयन किया गया है.

By AJIT KUMAR SINGH | July 26, 2025 6:14 PM
an image

Motihari: रक्सौल. राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कमेटी के द्वारा राजद के राष्ट्रीय कार्य समिति का मनोनयन किया गया है. जिसमें रक्सौल विधानसभा से नेता संतोष जायसवाल को पुन: पार्टी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है. दिल्ली में हुई बैठक के बाद इसकी घोषणा की गयी है. पार्टी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए संतोष जायसवाल ने कहा कि पार्टी सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा मुझपर जो विश्वास जताया गया है, उसपर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. पार्टी की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव में दल को मजबूत करने के लिए पार्टी आलाकमान का जो निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा. इधर, संतोष जायसवाल के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर स्थानीय राजद नेताओं ने बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की है. इनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करने वालों में मो. नुर आलम, प्रेम यादव, पवन यादव,सौरंजन यादव, अरमान आलम, संजय यादव, दिनेश राम, नितेश कुमार गुप्ता, रवि भारती, मोबारक अंसारी, राजीव रंजन गुप्ता, सैफूल आजम, सुनिल कुशवाहा, फखरूदीन आलम, ओम कुमार गुप्ता, सरफुदिन आलम, जाफर एकबाल, सरफराज अहमद, सुभाष यादव, प्रमोद राय, हीरालाल गुप्ता सहित अन्य राजद नेता शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version