Motihari: स्कूल में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने किया पौधरोपण

सशस्त्र सीमा बल बीओपी हरपुर के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम किया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 24, 2025 7:06 PM
an image

Motihari: रक्सौल. आदापुर प्रखंड क्षेत्र के हरपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरपुर उतरी टोला के प्रांगण में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल बीओपी हरपुर के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम किया. जवानों का नेतृत्व एसआई दुर्गा राम जांगीड़ ने की. बता दें कि एक वृक्ष-एक संकल्प तथा बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओं के नारे लिखे बैनर-तख्तियों के साथ जवानों और स्कूली बच्चों ने पौधारोपण किया. पौधे की सैंपलिंग को मिट्टी में लगाया गया है और उन्हें पानी दी गयी. उक्त बाबत, सशस्त्र सीमा बल के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बताया कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. पौधे न केवल हमें फल, फूल, और लकड़ी प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध रखते है. मौके पर सशस्त्र सीमा बल के जवान जयचंद राय, डब्लु कुमार राय, शशिरंजन कुमार, राठौर शामराव, जयशंकर राय एवं शिक्षक विनोद कुमार,शामशाद आलम, रंजीत कुमार पाठक सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version