Motihari: रक्सौल .आदापुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटकेनवा भवानीपुर में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.उक्त कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षक विजय प्रसाद एवं विद्या बाबू की स्थानांतरण पर उनकी विदाई के लिए आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुखिया एवं वर्तमान पंसस ज्योति पटेल शामिल हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान प्रधानाध्यापक इमत्याजुल हक ने की जबकि मंच संचालन शिक्षक रामनिवास प्रसाद ने किया. वक्ताओं में प्रमुख शिक्षक अवध बिहारी पटेल, संतोष पटेल, किशोरी पटेल आदि ने विद्यालय में शिक्षकों के योगदान की सराहना की. उन्होंने शिक्षकों के शिक्षा के प्रति मधुर स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा का विशेष उल्लेख किया. सभी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य हेतु कामना की. मुख्य अतिथि, विद्यालय के शिक्षकों , वीएसएस के अध्यक्ष एवं सचिव ने स्थानांतरित शिक्षकों को माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर, उपहार आदि देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में भावुक बच्चों एवं रसोइयों को बुलाकर शिक्षकों ने भी उपहार आदि भेंट की. शिक्षक विजय प्रसाद एवं विद्या बाबू का स्थानांतरण क्रमशः मुज़फ्फरपुर एवं रक्सौल में प्रधान शिक्षक के रुप में हुआ है. मौके पर शिक्षक सत्येन्द्र मिश्र, चन्देश्वर प्रसाद, प्रदीप कुमार , राजेश प्रसाद, खुश्बू कुमारी, इंदु कुमारी, शबनम आरा एवं अभिभावक प्रयाग ठाकुर , नवलकिशोर साह,भूषण पटेल, राजकिशोर पटेल सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें