Motihari: मोतिहारी.पुलिस केंद्र स्थित स्मार्ट क्लास रूम में शनिवार को नवनियुक्त पुलिस कर्मियों की पाठशाला लगा. इस पाठशाला में एक साथ चार सौ नए पुलिस कर्मियों को आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें लघु अधिनियम, वृहद अधिनियम,सूचना प्रौधोगिक व अनुशासन शामिल है. साइबर थाना के डीएसपी प्रशिक्षक के रूप में थे. उन्होंने पुलिस कर्मियों को उक्त तीनों विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्हें बताया कि लघु अधिनियमों में छोटे-मोटे अपराध जैसे गिरफ्तारी, पूछताछ व जांच से संबंधित प्रक्रियाए शामिल है. नये पुलिस कर्मियों को नये कानून जैसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी. वहीं वृहद अधिनियम में मुख्य रूप से भारतीय दंड संहिता (आइपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अलावा उन्हें पुलिस अधिनियम 1861 सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने नये पुलिस कर्मियों को अनुशासित रहने के तौर तरीके भी बताये. उन्हें बताया कि वर्दी व टोपी कैसे पहनना है. वरीय अधिकारियों से मिलने पर सैल्यूट कैसे करना है, पब्लिक से कैसा बरताव करना है आदि बातों की जानकारी दी. साइबर डीएसपी ने बताया कि नये पुलिस कर्मियों काे प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके लिए स्मार्ट क्लास रूम बनाये गये है, जो आधुनिक पाठक्रम के उपकरणों से सुसज्जित है. बताते चले कि मोतिहारी में 552 नवनियुक्त पुलिस कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है.स्मार्ट क्लास रूम में पुलिस कर्मियों का पाठशाला शुरू साइबर डीएसपी बने प्रशिक्षक, पुलिस कर्मियों को अनुशासन का पठाया पाठ
संबंधित खबर
और खबरें