Motihari: तृतीय चरण में 2577 विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित

तीसरे चरण की नियुक्ति में जिले के विभिन्न विद्यालयों में 2577 विद्यालय अध्यापको की नियुक्ति की गई है.

By AMRITESH KUMAR | May 7, 2025 4:29 PM
an image

Motihari:मोतिहारी. तीसरे चरण की नियुक्ति में जिले के विभिन्न विद्यालयों में 2577 विद्यालय अध्यापको की नियुक्ति की गई है.विभाग द्वारा इन शिक्षकों का विद्यालय आवंटन किया जा चुका है.दस मई से इन विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति पत्र का प्रिंट शुरू होने की संभावना है वहीं विभागीय निर्देश के आलोक में विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को नियुक्ति पत्र व विद्यालय पदस्थापन का वितरण किया जाएगा. डीपीओ स्थापना साहेब आलम ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में 2577 विद्यालय अध्यापकों को विद्यालय आवंटित किया गया है.इसमें वर्ग एक से पांच के 671,वर्ग छह से आठ के 619, वर्ग नौ एवं दस के 584 तथा 11 वीं व 12 वी में 703 विद्यालय अध्यापक शामिल है.डीपीओ ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इन विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र व पदस्थापन पत्र वितरित किया जाएगा.इसके लिए विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की जाएगी.निर्धारित तिथि व निर्धारित स्थल पर नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version