Motihari: विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत वैज्ञानिक पहुंचे गांव

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बुधवार को पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SN SATYARTHI | June 11, 2025 7:07 PM
an image

Motihari: पीपराकोठी . विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र, पंडित दीन दयाल उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय एवं महात्मा गाँधी समेकित कृषि अनुसंधान संसथान के वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के विशेषज्ञों की संयुक्त टीमें जिले के दो विभिन्न प्रखण्ड तेतिरया के पुनास लहलादपुर, तेतरिया, मधुआ विट एवं कल्याणपुर प्रखण्ड के शीतलपुर, कोयला बलवा, पकड़ी दिक्षित पंचायतों में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डा अरविन्द कुमार सिंह ने किया.कार्यक्रम के दौरान डा राम बाबू शर्मा द्वारा बीजों का सही चयन, कीट और रोग प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य बताया गया. डाॅ गायत्री कुमारी पाढ़ी द्वारा फल एवं तना छेदक किट से बचाव के लिए घरेलू एवं कम लागत वाले उपाय जैसे विषयों पर बेहतर जानकारी उपलब्ध करायी गई. कार्यक्रम मे सोनल कुमारी व अभिनव कुमार ने तकनीकी सहायता देकर सहभागिता दी. कार्यक्रम का सफल सांचालन सबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार ने सहभागिता दे कर किया. इस कार्यक्रम में लगभग 890 किसानो, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version