गर्मी में कपड़े का चयन दे सकता सकून का पल : प्रो. राजीव

राजेपुर के रहने वाले एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में सहायक प्रोफेसर राजीव कुमार ने गर्मी के बीच फैशन के साथ पहनने वाले कपड़े तैयार किये है.

By RANJEET THAKUR | June 8, 2025 10:08 PM
feature

मधुबन. राजेपुर के रहने वाले एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में सहायक प्रोफेसर राजीव कुमार ने गर्मी के बीच फैशन के साथ पहनने वाले कपड़े तैयार किये है.जो चर्चा का विषय बना हुआ है.प्रोफेसर राजीव बताया कि जब फैशन और आराम एक साथ चलते हैं, तो गर्मियों का मौसम भी आसान लगने लगता है.जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, स्टाइलिश दिखना एक चुनौती बन जाता है.लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप स्टाइल से समझौता करें.ज़रूरत है समझदारी से फैशन को अपनाने की. भारत की गर्मियों में ऐसा फैशन अपनाना चाहिए जो शरीर को ठंडक दे, कपड़े जो सांस लें, रंग जो आंखों को सुकून दें और एक्सेसरीज जो धूप से बचाएं.चाहे आप ऑफिस जा रहे हों, दोस्तों से मिलने या शाम की सैर पर निकले हों. ये समर फैशन टिप्स देंगे आपको आराम, आत्मविश्वास और ठंडक भरा अनुभव.

फैब्रिक का सही चुनाव,सबसे ज़रूरी कदम

सबसे पहले कपड़े का चुनाव सोच-समझकर करें

राजीव बताते हैं कि ढीले-ढाले कपड़े,ज्यादा आरामदायक, टाइट कपड़े शरीर को असहज और गर्म बना देते हैं. इस मौसम में ए-लाइन ड्रेसेज,वाइड लेग पैंट्स,फ्लेयर स्कर्ट्स,ओवरसाइज टी-शर्ट्स और हल्के कुर्ते बेहतरीन विकल्प हैं.

समर स्टाइल मंत्र है ””””खुले कपड़े, खुला मूड””,हल्के और सॉफ्ट रंग करें कमाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version