मधुबन. राजेपुर के रहने वाले एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में सहायक प्रोफेसर राजीव कुमार ने गर्मी के बीच फैशन के साथ पहनने वाले कपड़े तैयार किये है.जो चर्चा का विषय बना हुआ है.प्रोफेसर राजीव बताया कि जब फैशन और आराम एक साथ चलते हैं, तो गर्मियों का मौसम भी आसान लगने लगता है.जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, स्टाइलिश दिखना एक चुनौती बन जाता है.लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप स्टाइल से समझौता करें.ज़रूरत है समझदारी से फैशन को अपनाने की. भारत की गर्मियों में ऐसा फैशन अपनाना चाहिए जो शरीर को ठंडक दे, कपड़े जो सांस लें, रंग जो आंखों को सुकून दें और एक्सेसरीज जो धूप से बचाएं.चाहे आप ऑफिस जा रहे हों, दोस्तों से मिलने या शाम की सैर पर निकले हों. ये समर फैशन टिप्स देंगे आपको आराम, आत्मविश्वास और ठंडक भरा अनुभव.
संबंधित खबर
और खबरें