Motihari: नवोदय विद्यालय में कैरियर व बिहेवीयर विषय पर संगोष्ठी आरंभ

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पीएम श्री योजना अंतर्गत कैरियर और बिहेवीयर काउंसेलिंग संबंधित पांच दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | July 31, 2025 4:32 PM
an image

Motihari: पीपराकोठी. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पीएम श्री योजना अंतर्गत कैरियर और बिहेवीयर काउंसेलिंग संबंधित पांच दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. परामर्शदाता डॉ मनुकूल द्वारा बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान दिया जा रहा है, जो उनके जीवन के लिए अत्यंत लाभप्रद साबित होगी. सबसे पहले व्यवहार परिवर्तन, उत्तम परिणाम और किशोरावस्था में समस्याएं और सुझाव तथा कैरियर परामर्श इन तीन चरणों में सुचारू ढंग से चल रही है. किशोरावस्था की समस्याओं पर अलग-अलग करके छात्र-छात्राओं को स्वतंत्र रूप से सलाह और परामर्श दिया जा रहा है. बाकी दो चरणों में कक्षा वार छात्र-छात्राओं को एक साथ दिया जा रहा है. उन्होंने बच्चों को बताया कि जिस तरह की उनकी सोच बनेगी उनका भविष्य भी उसी तरह का होगा. व्यवहार में परिवर्तन लाकर हम अपना भविष्य बदल सकते हैं. मनोविज्ञान, उन्होंने साहित्य विज्ञान से कैरियर संबंधी ज्ञान भी बच्चों को दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहानियां और अवधारणा के माध्यम से अपने सुझाव को दिया. बच्चों को शारीरिक आकर्षण से दूर रहने की बात कही. नैतिक बल आध्यात्मिक बल, शारीरिक बल से ज्यादा महत्वपूर्ण है. आदि बातों से बच्चों को प्रेरित किया. मौके पर कंचन, प्राचार्य सुस्मिता सिंह, पीएम श्री प्रभारी संजय कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version