Motihari: मुहर्रम को लेकर शहर के संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से हो रही निगरानी

जिले में मुहर्रम को लेकर संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

By AMRESH KUMAR | July 4, 2025 6:58 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. जिले में मुहर्रम को लेकर संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक स्थानों पर शुक्रवार को ड्रोन उड़ाकर असामाजिक तत्वों पर के अलावा घर की छतों व ऊंचे स्थानों पर छुपाकर रखे गए इंट पत्थर, लाठी डंडा सहित अन्य धातक हथियारों को सर्च किया. शहर के भी संवेदनशील जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है.शुक्रवार को शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. वहीं नगर थाना में शांति समिति की बैठक भी आयोजित कर मुहर्रम पर प्रशासनिक गाइड लाइन से लोगो को अवगत कराया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मुहर्रम को शांति पूर्ण समपन्न कराने के लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. फ्लैग मार्च के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित कर प्रशासनिक गाइड लाइन से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. कहा कि मुहर्रम पर डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. जुलूस में घातक हथियार के प्रदर्शन पर भी रोक लगायी गयी है.बिना लाइसेंस जुलूस नहीं निकलेगा. पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट चार्ट से जुलूस निकाला जायेगा.उन्होंने आपसी सौहार्द व भाईचारे के बीच त्योहार को मनाने की अपील की. कहा कि जुलूस की वीडियोग्राफी भी करायीजायेगी. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगरानी होगी, ताकि कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करे. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version