Motihari: रक्सौल .प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक एलएस मारिया बेगम की अध्यक्षता व प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सेविकाओं को मतदाता पुनरीक्षण नियमावली को बताया गया. बीडीओ जयप्रकाश ने उपस्थित सेविकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसभी लोग अपने-अपने पोषण क्षेत्र के मतदाताओं का वेरिफिकेशन के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि बीएलओ के साथ सम्पर्क स्थापित कर अपने-अपने पोषण क्षेत्र के लोगों का मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदाताओं का वेरिफिकेशन का कार्य शुरू किया गया है. जिसमें प्रपत्र प्रारूप को भरकर सभी मतदाताओं को बीएलओ को देना है. बीएलओ के द्वारा ऑनलाइन इंट्री कर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा. वही इस संबंध में सीडीपीओ कुमारी राखी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है व सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूरी तत्परता के साथ सहयोग करें. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कोताही बरतने वाली सेविकाओं पर विभागीय कार्रवाई तय है. मौके पर सेविका लता देवी, जगपति देवी, बबिता देवी, वीणा देवी, ममता मिश्रा, मीरा देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, मनोरमा देवी, सुनीता सिंह, प्रतिमा देवी सहित प्रखंड की सेविकाएं मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें