Motihari: मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का सहयोग करेगी सेविकाएं

आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक एलएस मारिया बेगम की अध्यक्षता व प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुई.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 3, 2025 10:42 PM
an image

Motihari: रक्सौल .प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक एलएस मारिया बेगम की अध्यक्षता व प्रखंड विकास पदाधिकारी जय प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सेविकाओं को मतदाता पुनरीक्षण नियमावली को बताया गया. बीडीओ जयप्रकाश ने उपस्थित सेविकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आपसभी लोग अपने-अपने पोषण क्षेत्र के मतदाताओं का वेरिफिकेशन के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि बीएलओ के साथ सम्पर्क स्थापित कर अपने-अपने पोषण क्षेत्र के लोगों का मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार मतदाताओं का वेरिफिकेशन का कार्य शुरू किया गया है. जिसमें प्रपत्र प्रारूप को भरकर सभी मतदाताओं को बीएलओ को देना है. बीएलओ के द्वारा ऑनलाइन इंट्री कर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा. वही इस संबंध में सीडीपीओ कुमारी राखी ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर सेविकाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है व सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में पूरी तत्परता के साथ सहयोग करें. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में कोताही बरतने वाली सेविकाओं पर विभागीय कार्रवाई तय है. मौके पर सेविका लता देवी, जगपति देवी, बबिता देवी, वीणा देवी, ममता मिश्रा, मीरा देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, मनोरमा देवी, सुनीता सिंह, प्रतिमा देवी सहित प्रखंड की सेविकाएं मौजूद थी.

उम्र और जन्मतिथि प्रमाणन के लिए आवश्यक दस्तावेज

इनमें से कोई एक दस्तावेजों की देनी होगी छायाप्रति

-केंद्र/राज्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र/पेंशन आदेश-1 जुलाई 1987 से पूर्व जारी सरकारी दस्तावेज, बैंक, डाकघर या एलआईसी से संबंधित कागजात-जन्म प्रमाण पत्र पासपोर्ट-मैट्रिक या अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र-स्थायी निवास प्रमाण पत्र वन अधिकार पत्र-जाति प्रमाण पत्र (ओबीसी/एससी/एसटी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version