Motihari: चकिया. मेहसी पुलिस ने शनिवार देर रात थाना क्षेत्र के एनएच 27 स्थित मंझनछपरा के पास टाटा टियागो से सत्रह कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर की ओर से कार में शराब की खेप ले जाई जा रही है. पुलिस को नाकेबंदी के दौरान मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाने वाले लेन के किनारे एक कार संदिग्ध स्थिति में खड़ी दिखाई दी. पुलिस ने टाटा टियागो कार के अंदर छिपा कर रखी सत्रह कार्टून विदेशी शराब बरामद की. पकड़ी गई शराब की कुल मात्रा 152.28 लीटर है.पुलिस शराब सहित वाहन को जब्त कर थाने ले गई.थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया कि पुलिस धंधेबाज व उनके सूत्रों की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें