Motihari: मोतिहारी. ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ की ओर से डॉ शंभूशरण शांति शरण मेमोरियल ओपन डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का आयोजन जीवन इंटरनेशनल स्कूल माेतिहारी में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, संघ के संरक्षक डॉ आशुतोष शरण, महेश प्रसाद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. डॉ शरण ने कहा कि प्रतियोगिता का उदेश्य जिले के उभरते शतरंज प्रतिभागियों को मंच प्रदान कर उनको मंच प्रदान करना है. इधर जिला शतरंज संघ के सचिव शशिनंद कुमार ने बताया कि इसमें जिले भर के खिलाड़ी भाग ले रहे है. यह भविष्य को मजबूत आधार प्रदान करेगा. मौके पर धनंजय कुमार, स्वणिम श्रीवास्तव, जीवन प्रकाश, मनोज रंजन, आशुतोष यादव, हर्षवर्द्धन, अमित, संजय वर्मा आदि ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें