Motihari: शंभूशरण शांति शरण ओपन डिस्ट्रिक्ट चेस चैपिंयनशीप आरंभ

ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ की ओर से डॉ शंभूशरण शांति शरण मेमोरियल ओपन डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 27, 2025 10:20 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला शतरंज संघ की ओर से डॉ शंभूशरण शांति शरण मेमोरियल ओपन डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का आयोजन जीवन इंटरनेशनल स्कूल माेतिहारी में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, संघ के संरक्षक डॉ आशुतोष शरण, महेश प्रसाद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. डॉ शरण ने कहा कि प्रतियोगिता का उदेश्य जिले के उभरते शतरंज प्रतिभागियों को मंच प्रदान कर उनको मंच प्रदान करना है. इधर जिला शतरंज संघ के सचिव शशिनंद कुमार ने बताया कि इसमें जिले भर के खिलाड़ी भाग ले रहे है. यह भविष्य को मजबूत आधार प्रदान करेगा. मौके पर धनंजय कुमार, स्वणिम श्रीवास्तव, जीवन प्रकाश, मनोज रंजन, आशुतोष यादव, हर्षवर्द्धन, अमित, संजय वर्मा आदि ने भाग लिया.

आज के खेल का निर्णय

खेल के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद सभी टॉप रेटेड खिलाड़ी प्रतियोगिता में अग्रणी बने हुए है, जिसमें ए सिद्दिकी रेटिंग 1671, सुमित कुमार रेटिंग 1596 और कुशल ओहरा रेटिंग 1439 प्रमुख है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version