Motihari: मोतिहारी .शहर के डॉ. श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में सावन महोत्सव के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. नवनियुक्त प्राचार्य प्रो. डॉ. नलिन विलोचन ने सावन माह और मेहंदी के महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहंदी हमारी सभ्यता, संस्कृति, परंपरा और स्वास्थ्य आदि से जुड़ा है. कहा कि भारत के प्राचीन वाङ्मय शिवपुराण में माता पार्वती के द्वारा मेहंदी धारण करने के कारण शिव की प्राप्ति हुई थी . उसी प्रकार श्रावण माह में जो मेहंदी लगाते हैं वह शिव के कृपा के पात्र बनते हैं. साथ ही मेहंदी के औषधीय गुण को विस्तार से बताया.डॉ. अर्पणा सहायक आचार्य( हिंदी विभाग) ने मेहंदी के महत्व को बताते हुए कहा कि यह हमारे धार्मिक अनुष्ठान, परंपरा ,सौभाग्य से जुड़ा हुआ है.प्रतियोगिता प्राचार्य प्रो.(डॉ.) नलिन विलोचन की अध्यक्षता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी रंजना सहायक आचार्य (हिंदी विभाग) के निर्देशन में संपन्न हुआ.प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में विभागाध्यक्ष डॉ. दीपमाला श्रीवास्तव , डॉ. ज्योति सहायक आचार्य (मनोविज्ञान विभाग) की भूमिका रही. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिन्दी विषय की छात्रा शाजिया प्रवीण ,सत्र (2024- 2028), द्वितीय सत्रार्द्ध, द्वितीय स्थान पर जंतुविज्ञान की छात्रा जीनत खातून, चतुर्थ सत्रार्द्ध, सत्र (2023- 27), तथा तृतीय स्थान पर जंतुविज्ञान की छात्रा पलक सिंह ,सत्र (2023-27),चतुर्थ सत्रार्द्ध की रहीं. सांस्कृतिक कार्यक्रम की पदाधिकारी कुमारी रंजना ने कहा कि विजेताओं को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रमाण पत्र तथा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. मेहंदी प्रतियोगिता में विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद इरशाद आलम (गृह विज्ञान) विभाग, विभागाध्यक्ष डॉ. सोनी कुमारी( इतिहास विभाग ),विभागाध्यक्ष डॉ. आकृति रानी (जंतु विज्ञान विभाग) डॉ.अमृता सिंह (वनस्पति विज्ञान) , डॉ चंदा कुमारी (वनस्पति विभाग), विभागाध्यक्ष डॉ .अमित कुमार (रसायनशास्त्र विभाग) उपस्थित हुए। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में सोनी कुमारी, पम्मी वर्मा, राघवेंद्र मिश्रा ,संगीता, सबिता,संतोष चौबे, हरिचरणआदि अन्य कर्मी उपस्थित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें