पांच नाबालिग बच्चों को किया गया रेस्क्यू, एक मानव तस्कर गिरफ्तार

रक्सौल रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए पांच नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया.

By RANJEET THAKUR | July 13, 2025 10:27 PM

रक्सौल . रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस, बचपन बचाओ आन्दोलन व रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त कार्रवाई में रक्सौल रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए पांच नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया. वही एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी छोर पर डरे-सहमे हालत में बैठे पांच नाबालिग बच्चों को देखकर गश्ती टीम को शक हुआ. पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि उन्हें उनके ही गांव के एक व्यक्ति साहेब अंसारी, पुणे स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में मजदूरी कराने के नाम पर ले जा रहा था. वही रेस्क्यू किए गए सभी नाबालिग बच्चें पश्चिमी चंपारण के नवलपुर थाना क्षेत्र के निवासी है. वही हिरासत में लिए गए मानव तस्कर साहेब अंसारी (उम्र 43) भी वही का रहने वाला है. इधर, मानव तस्कर से पुछताछ की गयी तो पता चला कि वह बच्चों को बहला-फुसलाकर पुणे ले जा रहा था, जहां प्रत्येक को 6,000 से 7,000 रुपये मासिक मजदूरी मिलने की बात कही गई थी. रेस्क्यू किए गए बच्चों को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया, जहां सहायक परियोजना अधिकारी शिव पूजन कुमार के समक्ष बालकों का सत्यापन किया गया. सभी का नाम, पता और जानकारी सही पाई गई. वही मानव तस्कर के पास से एक मोबाइल, आधार कार्ड व रक्सौल से पुणे तक के 6 रेलवे टिकट बरामद किए गए. घटना के बाद साहेब अंसारी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना को सौंप दिया गया, जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article