प्राचीन शिव पार्वती मंदिर का 17 को होगी प्राण प्रतिष्ठा, 15 को निकलेगा कलश यात्रा
स्थानीय बाजार स्थित बाबा रोड के पास नव निर्मित शिव पार्वती की प्राचीन मंदिर का आगामी 17 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा.
हरसिद्धि . स्थानीय बाजार स्थित बाबा रोड के पास नव निर्मित शिव पार्वती की प्राचीन मंदिर का आगामी 17 जुलाई को प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. यहां बता दे कि मंदिर बीते छह दशकों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ था. 59 वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. इस पावन धरोहर में आगामी 15 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 501 कुंवारी कन्याएं भाग लेगी. उसके बाद धार्मिक अनुष्ठान वेद ग्रंथों से शुरू होगी. इस मंदिर का पुनर्निमाण कार्य समाजसेवी एवं व्यवसायी भोला शंकर प्रसाद गुप्ता के द्वारा अपने निजी कोष से कराया जा रहा है. श्री गुप्ता ने बताया कि यह मंदिर उनके पिता की वर्षों पुरानी आस्था और उनकी धार्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ है, जिसे अब एक नई पहचान देने का अवसर उन्हें मिला है. उन्होंने बताया कि मेरे पिता का सपना था कि यह स्थान फिर से वैसा ही भव्य और पावन बने. जैसा उन्होंने इसे प्रारंभ में देखा था. इधर, मंदिर में 15 जुलाई से 17 जुलाई तक तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्तों के आने की संभावना है. इस दिन राधे-कृष्ण की मूर्तियों को गंगा जल से स्नान कराकर शोभायात्रा के रूप में मंदिर तक लाया जाएगा. इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है