Motihari: शिव शिष्यों ने निकाली जागरूकता प्रभात फेरी, लगाये गये 11000 पौधे

पर्यावरण संरक्षण और जनजागृति के संकल्प के साथ शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के तत्वावधान में मनाया जा रहा वृक्षारोपण सप्ताह रविवार को भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ.

By RANJEET THAKUR | July 27, 2025 5:47 PM
an image

मोतिहारी. पर्यावरण संरक्षण और जनजागृति के संकल्प के साथ शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के तत्वावधान में मनाया जा रहा वृक्षारोपण सप्ताह रविवार को भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ. समापन अवसर पर सैकड़ों शिव शिष्यों ने मोतिहारी शहर में नरसिंग बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी चौक, मीना बाजार और अंततः टाउन हॉल तक प्रभात फेरी निकाली, जिसमें पर्यावरण सुरक्षा के नारों, बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से आमजन को हरियाली के महत्व का संदेश दिया गया. फाउंडेशन के वरिष्ठ शिव शिष्य मुन्ना जी ने जानकारी दी कि यह अभियान देशभर में एक साथ चलाया गया। “सांसें हो रही हैं कम, आओ वृक्ष लगाएं हम ” इस प्रेरक नारे के साथ ब्रह्मलीन गुरुभाई श्री हरिंद्रानंद जी द्वारा वर्ष 2010 में शुरू की गई इस मुहिम का उद्देश्य जन-जन को वृक्षों के महत्व से जोड़ना है। तब से हर वर्ष 20 जुलाई से 27 जुलाई तक इसे वृक्षारोपण सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष अभियान ने पूर्वी चंपारण जिले में नया कीर्तिमान रचते हुए सिर्फ 27 जुलाई को ही 11,000 से अधिक पौधे लगाए गये. प्रभात फेरी में शिव शिष्यों ने “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ “, “धरती मां को हरियाली का उपहार दें “, “पर्यावरण बचेगा, तभी जीवन बचेगा ” जैसे नारे लगाए। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी इस अभियान में पूरे उत्साह से भाग लिया। शहरवासियों ने जगह-जगह जलपान एवं पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया. प्रभात फेरी में विजय शर्मा, मुन्ना जी, उमेश दास, विवेक कुमार, रामाधार राम, आशुतोष कुमार, सुखदेव पासवान, प्रमोद प्रसाद, बिंदेश्वरी बैठा, राजेश्वर पासवान, रमेश प्रसाद, सुरेश सहनी, सुधा ठाकुर, जानकी मिश्रा, ऊषा देवी, लालमुनि देवी, श्यामा शाही, अनु देवी सहित सैकड़ों शिव शिष्य, स्थानीय नागरिक, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version