Motihari:शिवेन्द्र कुमार अनुभवी बनाये बनाये गये पकड़ीदयाल डीएसपी

बिहार सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर डीएसपी के तबादले के बाद पकड़ीदयाल अनुमंडल में भी नये डीएसपी की तैनाती की गयी है.

By RANJEET THAKUR | June 22, 2025 9:30 PM
an image

मधुबन. बिहार सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर डीएसपी के तबादले के बाद पकड़ीदयाल अनुमंडल में भी नये डीएसपी की तैनाती की गयी है. 2013 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिवेंद्र कुमार अनुभवी को पकड़ीदयाल के डीएसपी का कमान सौंपा गया है, जो फिलहाल विशेष शाखा में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. शिवेंद्र कुमार अनुभवी आईपीएस अधिकारी मोहिबुल्लाह अंसारी का स्थान लेगे. आइपीएस मोहिबुल्लाह अंसारी की तैनाती इसी वर्ष फरवरी महीने में पकड़ीदयाल अनुमंडल में हुई थी. इससे पहले 31 अक्टूबर को तत्कालीन डीएसपी सुबोध कुमार के तबादले के बाद कुमारी दुर्गा शक्ति को पकड़ीदयाल का प्रभार सौंपा गया था. आठ महीने में पकड़ीदयाल में तीसरे डीएसपी की नियुक्ति की गयी है. यहां बताते चले कि डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी 2019 से 2021 तक सिकरहना अनुमंडल में बतौर डीएसपी कार्य कर चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version