Motihari: पताही . थाना क्षेत्र के जरदहा गांव में सोमवार रात बाइक व ऑटो के बीच टक्कर में घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक सुखदेव बैठा (45) शिवहर जिले के पिपराही महुआ अमवा कला के जागा बैठा का पुत्र था. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि सुखदेव अपने घर शिवहर से पताही होते हुए ढाका जा रहा था. इस दौरान जरदाहां गांव के पास सामने से आ रही ऑटो से उसकी बाइक टकरा गयी. हादसे में सुखदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे ढाका के एक ढका के लेकर गये. उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष विनित कुमार ने कहा कि परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें