Motihari: पिपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर होंगे निलंबित

पिपराकोठी के थानाध्यक्ष खालिद अख्तर निलम्बित किये जायेंगे. उनका इलाका शराब व मादक पदार्थ के तस्करों के साथ-साथ गैस व तेल कटर गिरोह का अड्डा बन चुका है.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 20, 2025 9:56 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. पिपराकोठी के थानाध्यक्ष खालिद अख्तर निलम्बित किये जायेंगे. उनका इलाका शराब व मादक पदार्थ के तस्करों के साथ-साथ गैस व तेल कटर गिरोह का अड्डा बन चुका है. थानाध्यक्ष अपने इलाके में गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में दिलचस्पी नहीं ले रहे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पिछले आठ महिनों ने पिपराकोठी थानाध्यक्ष द्वारा शराब के विरुद्ध ढीली कार्रवाई की गयी. उन्होंने शराब की न तो कोई बड़ी खेप पकड़ी, न ही शराब के बड़े तस्करों को ही पकड़ सलाखों के अंदर किया. इससे थानाध्यक्ष का आचरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. थानाध्यक्ष के निलंबन को लेकर डीआइजी को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र गैस व तेल कटर गिरोह सक्रिय थे, लेकिन थानाध्यक्ष को इसकी भनक तक नहीं थी. सदर एएसपी ने छापेमारी कर गैस व तेल कटर गिरोह का भंडाफोड़ किया था. वहीं कोटवा में अफीम के साथ गिरफ्तार तस्करों का भी सेल्टर पिपराकोठी में ही था. रोजा मियां अपने घर में मादक पदार्थ के तस्करों को सेल्टर देता था. उक्त सारी बातों से स्पष्ट होता है कि इलाके में तमाम गैर कानूनी कार्यों से थानाध्यक्ष अनभिज्ञ थे. ऐने में उनसे थाना का बागडोर वापस लेने के लिए डीआईजी के पास प्रस्ताव भेजा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version