Motihari: श्रीराम महायज्ञ का समापन, प्रतिमा का किया गया विसर्जन

प्रखंड के सिसवा कोड़र पूर्व टोला स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री जय श्रीराम महायज्ञ यज्ञ का समापन शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया.

By HIMANSHU KUMAR | June 13, 2025 4:56 PM
an image

Motihari: पहाड़पुर. प्रखंड के सिसवा कोड़र पूर्व टोला स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ परिसर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री जय श्रीराम महायज्ञ यज्ञ का समापन शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. बीते दस दिनों से अनवरत जारी यज्ञ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही. क्षेत्र के लोगों का आवागमन लगातार यज्ञ स्थल पर जारी रहा, जहां भक्त दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. प्रतिमा विसर्जन के पश्चात ट्रैक्टर पर प्रतिमाओं को लेकर छतवनिया टोला जीरो आरडी पुल के नीचे के पवित्र जल में श्रद्धा भक्ति के साथ मूर्तियों का विसर्जन कर दिया गया. युवाओं की टोली जयकारे के साथ नाचते गाते भगवान के सभी अवतार व देवी देवताओं के प्रतिमाओं अश्रुपूर्ण आंखों से विदाई दी. यज्ञ परिसर में उपस्थित श्रद्धालु व यज्ञ समिति के सभी कार्यकर्ता ने फकड़ बाबा और रामअवतार दास के उपस्थिति मे सभी देवी देवताओं से मानव जाति के कल्याण के साथ -साथ घर, समाज, देश व संसार में शांति सुख समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, चन्दन सिंह, चन्द्रप्रकाश कुमार उर्फ पिन्टू, अमरेन्द्र कुमार, अनिल कुमा, धर्मेन्द्र कुमार, चन्द्र गुप्त उर्फ जीतू, नितिश कुमार, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version