Motihari:केसरिया (पूचं) . थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में गुरुवार रात प्रेमी व प्रेमिका की हत्या कर दी गयी. दोनों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये. लड़की के भाई ने दोनों को हथौड़ा से मार मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में रघुनाथपुर वार्ड आठ का रहने वाला विकास कुमार (23) व त्रिलोकवा वार्ड चार की प्रिया कुमारी (20) शामिल हैं. सूचना मिलते ही चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, दारोगा रामशरण पासवान, बादशाह चौहान व पुलिस पदाधिकारी त्रिलोकवा पहुंचे. घटना की पूरी तहकीकात के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें