मोतिहारी. जिले के आठ ह्दय रोगी बच्चें बेहतर उपचार के लिए गुरूवार को सदर अस्पताल मोतिहारी से पटना रवाना हुए. इनमें छह बच्चों को उपचार के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के देखरेख में सत्यसाईं अस्पताल अहमदाबाद चिकित्सक के साथ भेजा गया. वही 2 बच्चें डिवाइस क्लोजर सर्जरी के लिए पटना आईजीआईसी भेजें गए. जहां गंभीर हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का शल्य चिकित्सा अहमदाबाद के सत्य साईं हॉस्पिटल में होगा. जिले के आरबीएसके डीसी डॉ शशि मिश्रा ने बताया की अरेराज के आयुष राज, कल्याणपुर के कन्हैया कुमार, चिरैया के कान्ति कुमारी, घोड़ासाहन के मो. रेहान आलम,ढाका की स्नेहा कुमारी, पकड़ीदयाल के सूरज कुमार को अहमदाबाद भेजा गया है. वही आईजीआईसी पटना में मोतिहारी सदर के विश्वजीत कुमार व आदापुर के कार्तिक कुमार क़ो डिवाइस क्लोजर सर्जरी के लिए रवाना किया गया है. कहा कि ख़ुशी है की जिले के गंभीर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों क़ो मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना अन्तर्गत बच्चों को अब नया जीवन मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें