Motihari: पाक-नेपाल के साइबर गिरोह से जुड़े छह बदमाश गिरफ्तार

पहाड़पुर के सिसवा बाजार से अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के छह बदमाश पकड़े गये. इस गिरोह का नेटवर्क पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक फैला है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 19, 2025 10:08 PM
feature

Motihari : मोतिहारी. पहाड़पुर के सिसवा बाजार से अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के छह बदमाश पकड़े गये. इस गिरोह का नेटवर्क पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक फैला है. पुलिस को इसके सबूत भी मिले हैं. उसके आधार पर पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी है. साइबर अपराधियों के पास से 10 स्मार्ट फोन, एक की-पैड, आठ एटीएम, 19 सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों की 15 पासबुक व 66 हजार चार सौ रुपये कैश बरामद हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बदमाशों के पास से मिले सिमकार्ड व पासबुक पर विभिन्न राज्यों में शिकायत दर्ज है. गिरफ्तार बदमाशों में अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू, इमामुद्दीन अंसारी, कयूम अंसारी, सहजाद आलम, सरवर सुलतान व मनोवर आलम शामिल हैं. बदमाशों ने पुलिस के समक्ष अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा किया है. साथ ही विदेश में बैठे एक मास्टर माइंड के नाम का भी बदमाशों ने खुलासा किया है. उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से मिली पासबुक से अब तक करोड़ों के फ्रॉड के सबूत मिले हैं. फ्रॉड के पैसों को यह गिरोह क्रिप्टो करेंसी खरीद कर यूएस डॉलर में तब्दील करता था. बताया कि यह गिरोह वीमेन एप से यूएसडीटी में कंवर्ट कर क्राप्ट ट्रेडिंग करता था. उनकी गिरफ्तारी से एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. छापेमारी में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर, दारोगा नवीन कुमार, मुमताज आलम, राजीव कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, शिवम सिंह, सौरभ कुमार, प्रियंका व सिपाही आनंद कुमार भारती, राकेश कुमार, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार सहित पहाड़पुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नेपाल का मो इब्राहिम गिरोह का मास्टर माइंड है. वह नेपाल से गिरोह को ऑपरेट कर रहा था. पाकिस्तान के सिमकार्ड से व्हाट्सएप कॉल कर बातचीत करता था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर नेपाल पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version