Motihari: चोरी की घटना में शामिल छह युवक गिरफ्तार, जेवरात बरामद

मलाही बाजार में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया.

By AMRITESH KUMAR | July 1, 2025 5:51 PM
an image

Motihari: गोविंदगंज. मलाही बाजार में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया.पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर घटना में संलिप्त आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.साथ ही चोरी की गई चांदी व सोना का आभूषण को बरामद कर लिया है.घटना को लेकर मंगलवार को मलाही थाना में प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मलाही बाजार स्थित रत्नेश प्रसाद के परिजनों की अनुपस्थिति में 15 जून को चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर कमरे के अलमारी में रखा चांदी व सोना का लगभग 49.680 ग्राम कीमती आभूषण की चोरी कर लिया.घटना को लेकर पीड़ित के दिए गए आवेदन के आधार पर जिला पुलिस कप्तान के निर्देश के आधार पर सर्किल इंस्पेक्टर पीके सामर्थ व थानाध्यक्ष करण सिंह के नेतृत्व मे टीम बनाई गई.जहां गुप्त सूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया,घटना के बाद चोरों ने चोरी हुई आभूषण को पश्चिमी चंपारण के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत रानी पकड़ी निवासी जौहरी विनय कुमार से 66 ग्राम सोना देकर साढ़े चार लाख रुपया में बेच दिया था.पुलिस ने घटना का मुख्य आरोपी मलाही बाजार का राधा मोहन साह का पुत्र संदीप कुमार को पकड़कर गहन पूछताछ किया.पकड़े गए मुख्य आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल मलाही का अरविंद राम का पुत्र किशन कुमार उर्फ भोला,हरेंद्र सहनी का पुत्र नितेश कुमार उर्फ निधि,राजकिशोर ठाकुर का पुत्र दुर्गेश कुमार,पश्चिमी चंपारण के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गनौली गांव के सत्यनारायण शुक्ल का पुत्र सुदामा शुक्ल जो रिश्ते में दुर्गेश का मामा, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानी पकड़ी गांव का तारकेश्वर साह का पुत्र विनय कुमार,व मलाही नया टोला का राजकिशोर ठाकुर का पुत्र दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार किया,दुर्गेश ने ही चोरी की आभूषण को जौहरी तक पहुंचाने का काम किया था.व खुद पायल व बिछिया अपने पास रख लिया था.पूछताछ के उपरांत पुलिस ने चोरी हुई,दो हार,अंगूठी, मंगलसूत्र,नथीया,टीका,झाली व ढोलना सहित 49.680 ग्राम आभूषण बरामद कर ली.छापेमारी टीम में पुअनि रत्नेश्वर कुमार सिंह,सअनि अरविंद कुमार यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिसबल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version