Motihari: कल्याणपुर. शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रखंड के एसएमवीडी. कॉलेज कल्याणपुर बहलोलपुर को स्थाई संबंधन प्रदान करने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष उल्लास का माहौल है. कॉलेज को स्नातक कला,विज्ञान व वाणिज्य के विभिन्न विषयों में पास और प्रतिष्ठा स्तर पर 23 विषयों में स्थायी संबंधन प्राप्त हुआ है.कला संकाय में हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, दर्शनशास्त्री,इतिहास, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति, भूगोल,मनोविज्ञान, अर्थशास्त्री,राजनीति शास्त्र,गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, संगीत सहित 14 बिषय व विज्ञान संकाय में भौतिक, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान व गणित सहित पांच विषय व वाणिज्य संकाय में एकाउन्टेंसी,कार्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस इनवायरमेंट एवं बिजनेस फाईनान्स सहित चार बिषय शामिल हैं.सचिव डा. सोनी कुमारी ने बताया कि कॉलेज को मिली स्थायी मान्यता से क्षेत्र के उन बालिकाओं को भी सशक्त बनाएगा जो उच्च शिक्षा की दौड में पीछे रह जाती है.स्थानीय लोगों ने बताया कि मान्यता मिलने से यहां के छात्र – छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर नहीं जाना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें