Motihari : मोतिहारी.मुहर्रम को ले जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. ताजिया जुलूस निकालने से लेकर अन्य सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पूरी तैयारी की गयी है और कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. शांति में खलल डालने की मंशा रखने व अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर खास नजर रखी जाएगी और उनपर कार्रवाई की जाएगी. विधि-व्यवस्था को ले डीएम व एसपी का संयुक्त आदेश जारी हो गया है. 559 स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है और उन्हें हर तरह की परिस्थितियों से निबटने को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. सभी संवेदनशील स्थलों व पूर्व के विवादित स्थलों पर प्रशासन का खास नजर रहेगा. जुलूस की निगरानी होगी और उस समय दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार,सदर अनुमंडल में 170,सिकरहाना में 122,पकड़ीदयाल में 51,अरेराज में 59,चकिया में 99 व रक्सौल अनुमंडल के 57 स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें