Motihari : कोटवा. थाना क्षेत्र में होटल संचालक के पिता की हत्या मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात सोमवार देर शाम कोटवा पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि 16 जुलाई की रात न्यू चंडीगढ़ ढाबा के संचालक छुट्टू के पिता उपेंद्र सिंह की हत्या तेल कटवा गिरोह ने गोली मारकर कर दी थी.मृतक ने क्षेत्र में हो रही तेल चोरी का विरोध किया था, जिससे नाराज गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया. एसपी ने मौके पर पुलिस पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और मामले की त्वरित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और कोटवा थाना क्षेत्र में तेल चोरी जैसे अवैध धंधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया.
संबंधित खबर
और खबरें