Motihari: हरसिद्धि.हरसिद्धि पुलिस की गाड़ी से पकड़ा गया नामजद अभियुक्त रवि कुमार सहनी पिता विश्वनाथ सहनी उम्र करीब 17 वर्ष के फरार होने का मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा, जिससे पुलिस प्रशासन टीम पर अंगुली उठ रही है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पन्नापुर रंजीता पंचायत के तधवा निवासी विश्वनाथ सहनी का पुत्र रवि कुमार सहित चार आरोपित थे. वर्ष 2024 के प्राथमिक अभियुक्त था. चार में दो का वेल हो चुका था दो बाकी था. लाभ देने के लिए उसे शनिवार को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल गई. पुलिस रवि को गिरफ्तार कर पुलिस की गाड़ी में बैठा दिया गया. उसके गिरफ्तारी के बाद उसके पिता विश्वनाथ सहनी शराब के नशे में था. वह बवाल करने लगा, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए गई तबतक गिरफ्तार रवि भाग निकला. उन्होंने बताया कि चौकीदार सुभाष पासवान के देखरेख में रवि को रखा गया था, जहां से वह भाग निकला. उन्होंने बताया कि यह पुलिस के लिए अनुसंधान हीनता सामने आई जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मोतिहारी को दिया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लिया है. बताया जाता है कि पानापुर तधवा टोला के चिकित्सक डॉ अजित कुमार सिंह के घर पर चढ़कर दिसंबर 2024 मे मारपीट कर घर से बहु–बेटियो की जेवरात लूटी गई थी. उसी मामले के अभियुक्त को पकड़ने बीती रात हरसिद्धि पुलिस पानापुर ताधावा टोला पहुंची. जहां अभियुक्त रवि कुमार को पकड़ने के दौरान पुलिस बल के साथ उसके परिजन हंगामा किये. पुलिस रवि कुमार को पकड़ कर गाड़ी पर बैठा लिया. इसी दौरान ज़ब वहां से पुलिस गाड़ी चली तो गाड़ी पर रवि नही था. सवाल उठता है कि गाड़ी पर पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान है तो फिर कैसे रवि भागा. भागा तो न तो जवानो ने हल्ला किया और न ही पदाधिकारियो ने. पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सम्बन्ध में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें