Motihari: एससी-एसटी टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन

प्रखंड के सिसवा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 19, 2025 9:57 PM
feature

Motihari:बंजरिया. प्रखंड के सिसवा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. मुखिया माया देवी ने बताया कि बिहार सरकार ने डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके आलोक में पंचायत के वार्ड नंबर 11 अमवा महादलित बस्ती में राजेंद्र राम के दरवाजे पर डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. विशेष विकास शिविर में सरकार के 22 महत्वाकांक्षी योजना का लाभ शिविर के माध्यम से लाभुकों को लाभ दिलाया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में 45 जन्म प्रमाण पत्र, 13 जॉब कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. वहीं 5 भूमिहीन परिवारों ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए आवेदन जमा किया. मुखिया ने बताया कि सरकारी योजना से वंचित लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा, कौशल विकास कार्यक्रम, श्रम कार्ड, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं के लाभ विकास शिविर के माध्यम से शिविर में निष्पादन किया जाना था, लेकिन शिविर में राजस्व कर्मचारी, श्रम पदाधिकारी, लोहिया स्वच्छता अभियान, सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी या कर्मी मौजूद नहीं थे, जिसके कारण कई योजनाओं का लाभ लाभुकों को नहीं मिल सका. मौके पर एलएस संगीता कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक सुजित कुमार, एएनएम कुमारी केमी, कार्यपालक सहायक रानी कुमारी, बिजली विभाग जेई रघुवेन्द्र कुमार, विकास मित्र हीरालाल राम, आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version