Motihari: पकड़ीदयाल. प्रखंड के दो दर्ज़न विशिष्ट शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला में प्रभावित शिक्षकों की संख्या सौ से ज्यादा है. उक्त शिक्षक सक्षमता 01 परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने है. शिक्षकगण विभागीय निर्देश के आलोक में अपने- अपने विद्यालयों में योगदान कर चुके है. शिक्षकों के वेतन भूगतान में हो रही देरी का कारण एचआरएमएस पर ऑन बोर्डिंग नही होना बताया जाता है. प्रखंड में वेतन से वंचित शिक्षकों में मध्य विद्यालय रामपुरवा के ऋतु प्रिया तथा बबिता कुमारी, मध्य विद्यालय छपरा-बिहारी के अरबिंद कुमार,जगतिया विद्यालय के संतोष सिंह, मध्य विद्यालय वरुणाहा के सरिता कुमारी, डूमरबाना हाता टोला विद्यालय के असमत आरा, रामपुर नरसिंह विद्यालय के शिक्षक ओमनारायण सिंह सहित दो दर्जन शिक्षक शामिल है. इन्हें दिसंबर माह के बाद से वेतन नहीं मिला है. बीते दिनों विभाग के निर्देश पर सक्षमता 1 सैलरी मेला का आयोजन किया गया. उक्त शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय जाकर विहित प्रपत्र में वांछित जानकारी भरकर तथा सहायक कागजात लगाकर जमा किया. इसके बावजूद वेतन नहीं मिला. वेतन नहीं मिलने से प्रभावित शिक्षकों के बच्चों के स्कूल फी देना तथा घर चलाना मुश्किल हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें