Motihari: मोतिहारी. मसाल 2024 विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय लुटअहा में किया गया. डीएम ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का जीवन में बड़ा महत्व है. खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है. खेल कूद में अच्छा करने वाले प्रायः पढ़ाई में भी अच्छा करते हैं. आज खेल कूद के क्षेत्र में भी करियर आगे बढ़ाने की बड़ी संभावनाएं हैं. राज्य सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है और इसके लिए पंचायत स्तर तक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए यह आयोजन सुबह में ही कर लिया जाए, अगर जरूरत पड़े तो स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर जरूरी आकस्मिक किट भी उपलब्ध रखा जाए. डीइओ के द्वारा बताया गया कि मसाल 2024, विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण जिला ने 100019 बच्चों का पंजीकरण कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रतियोगिता का आयोजन सभी विद्यालयों में दिनांक 27 अप्रैल तक किया जाना है. इस क्रम में सभी विद्यालयों में पांच खेलों- एथलेटिक्स,कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग एवं वॉलीबॉल का आयोजन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह खेल बच्चों में प्रतिभा को तलाशने और तराशने के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता को भी प्रोत्साहित करेगी और हमें विश्वास है कि पूर्वी चंपारण के खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें